HomeऑटोमोबाइलHow To Activate 5G In My Jio App

How To Activate 5G In My Jio App

How To Activate 5g In Jio

हैलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल मे how to activate 5g in jio यानि आप जिओ का 5g  सिम को कैसे ऐक्टवैट कर सकते है बहुत से शहरों मे jio ने अपनी 5g सर्विस लांच की है। आपकी शहरों मे जिओ की 5g नेटवर्क लांच हुवा है या नहीं इसकी हम आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है अपने जिओ जी 5g सिम ऑन करने के लिय इस आर्टिकल को पूरा पढे।

जिओ की सिम ऐक्टवैट करने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको इसमे तीन तरीके बताने वाले है। जिसकी आप आसानी से अपने जिओ का 5g  सिम ऐक्टवैट कर सकते है।

जिओ का 5g सिम कैसे activate करें?

सबसे आसान और अच्छा तरीका यह है कि सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा, फिर आपको नेटवर्क पर क्लिक करना होगा, फिर आपको 5जी सिम पर क्लिक करना होगा। आपका फ़ोन 5G पर तभी होगा जब आपके शहर में Jio का 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा।

  • अपने मोबाइल की सेटिंग पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नेटवर्क सेटिंग में जाएं.
  • इसके बाद आपको 5जी सिम पर क्लिक करना होगा।
  • आपका 5G सिम ऑन हो जाएंगा।

how to activate 5g in my jio app 

अगर आपके फोन के सेटिंग से 5G सिम नहीं ऑन हो रहा तो आप जिओ एप से भी 5G सिम को ऑन कर सकते है आप जिओ अप्प्स कैसे ऐक्टवैट कर सकते है इसकी डिटेल्स आपको स्टेप बी स्टेप नीचे बतया है

  1.  सबसे पहले आपको अपने mobile में Jio ऐप्स ओपन करना होगा
  2. इसके बाद आपको जियो ऐप्स के होम पेज पर my accounte पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद आपको “मोबाइल सर्विस” पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको नीचे “5G सर्विस” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  5. आपकी 5G सेवा सक्रिय हो ज्यायनगी  है।
  6. अगर इसके बाद भी आपका 5जी सिम ऑन नहीं है तो आपको Jio कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा।

conclusion

हमने आपको इस आर्टिकल मे jio 5g activation  करने कुछ तरीके बताहे है जिसे उसे करके आप आसनी से jio sim को activation कर सकते है। अगर आपका कोही सवाल है, तो हमे कॉमेंट करके पुछ सकते है। 

Lettes News Tech Tips And Tricks In Hind 2024

4G सिम को 5G में कैसे बदलें?

आपकी SIM बदलने की जरूरत नहीं but आपका mobile phone 5G होना चाइय।

क्या मुझे 5g के लिए जिओ सिम बदलने की जरूरत है?

अगर आपके phone मे network अच्छा आ राहा है, तो आपको SIM 5G कोही जरूरत नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments